• Helpline No :
  • |
  • Email: admissions@igu.ac.in
  • A+
  • A
  • A-
IGU

आईजीयू में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन।

Published on: 22 Jan 2026

*आईजीयू में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन।*


इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बनाने तथा युवाओं में मतदाता जागरूकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को मतदान के महत्व, चुनावी प्रक्रिया तथा नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम के दौरान विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि मताधिकार लोकतंत्र की आत्मा है और प्रत्येक पात्र नागरिक का यह संवैधानिक दायित्व है कि वह स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करे। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से आह्वान किया कि वे लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में सक्रिय भूमिका निभाए तथा समाज में जागरूकता का संदेश फैलाए। मुख्य वक्ता डॉ. सुनील कुमार ने इस वर्ष का थीम “Nothing Like Voting, I Vote for Sure” (वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम) है, जो मतदाताओं को उनकी शक्ति और जिम्मेदारी के प्रति प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं में लोकतन्त्र के प्रति पूर्ण आस्था के साथ-साथ यह दृढ़-संकल्प भी होना चाहिए कि वे हर प्रकार की संकीर्णता, भेद-भाव तथा प्रलोभन से ऊपर उठकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस आयोजन के मुख्य अतिथि हॉस्टल चीफ़ वार्डन प्रोफेसर सतीश कुमार रहे। विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश द्वारा विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलाई गई, जिसमें उन्होंने निष्पक्ष चुनाव, संविधान के प्रति निष्ठा तथा लोकतांत्रिक परंपराओं को मजबूत करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉ. मोनिका, डॉ. बलजीत, डॉ. सत्येंद्र, पवन कुमार तथा राजनीति विज्ञान विभाग, अर्थशास्त्र विभाग, सोशल वर्क (MSW) के सभी शोधार्थी और समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।